IND vs AUS: सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ बढ़ा रहे टीम इंडिया की टेंशन, इस मैदान पर 300 का टारगेट चेज़ करना असंभव
ICC Champions Trophy 2025 Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. शुरूआती विकेटों के बाद स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाल लिया है.

IND vs AUS Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ की पारी में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. सलामी बल्लेबाज कपूर कोनोली शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद 54 के स्कोर पर ट्रेविस हेड भी पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद कप्तान स्मिथ ने पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े टोटल की तरफ ले जाने के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वह जब आउट हुए ऑस्ट्रेलिया ने 198 रन बना लिए, ऑस्ट्रेलिया एक बड़े टोटल की तरफ बढ़ रही है. इस ग्राउंड (Highest run chase in dubai stadium in odi ) पर चेस करने वाला सबसे बड़ा स्कोर 285 रन का है.
हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने मुश्किल खड़ी हो गई थी. स्टीव स्मिथ ने इसके बाद मेरेनस लाबुषाणया के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. उन्होंने पांचवे विकेट के लिए एलेक्स कैरी के साथ 54 रनों की साझेदारी की. जब स्टीव स्मिथ आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36.4 ओवरों में 198 रन है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईएस्ट रन चेस
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईएस्ट रन चेस 285 का है. 20 दिसंबर 2013 को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 285 रनों का लक्ष्य दिया था. श्रीलंका ने 2 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया था और 2 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत को 300 या इसके आस पास का लक्ष्य मिलता है तो यक़ीनन रोहित शर्मा एंड टीम के सामने काफी बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 285 का टोटल भारत का सर्वाधिक स्कोर है. ये टीम ने हांग कांग के खिलाफ 218 में बनाया था. दुबई स्टेडियम में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यहाँ 355 का स्कोर सर्वाधिक है. ये स्कोर इंग्लैंड ने 2015 में बनाया था. इस मैच में दूसरी पारी में पाकिस्तान 271 पर ढेर हो गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















