SL vs PAK Final: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में इन दो खिलाड़ियों की वापसी, जानें किसे किया बाहर
Sri Lanka vs Pakistan: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाक ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

Sri Lanka vs Pakistan Final Asia Cup 2022 Dubai: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान ने फाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. टीम में शादाब खान औरर नसीम शाह की वापसी हुई है. जबकि श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
टॉस जीतने के बाद कप्तान बाबर आजम ने बताया कि पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं. नसीम शाह और शादाब खान की वापसी हुई है. जबकि उस्मान और हसन अली को बाहर किया गया है. नसीम इस टूर्नामेंट में अब तक सफल रहे हैं. उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदों से कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. वहीं शादाब ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. इसी वजह से कप्तान ने इन दोनों पर भरोसा जताया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान को सुपर फोर के छठे मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में श्रीलंका ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान ने इससे पहले भारत और अफगानिस्तान को हराया था. वहीं श्रीलंका ने भी भारत और अफगानिस्तान को हराया था. टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया था.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : AUS vs NZ: Aaron Finch ने करियर के आखिरी वनडे के बाद वाइफ को कहा शुक्रिया, जानें क्या है कारण
T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होंगे दीपक चाहर, गावस्कर ने बताया कारण
Source: IOCL

















