शुभमन गिल को सौरव गांगुली की 'वार्निंग', कहा- 'अभी तक हनीमून पीरियड लेकिन अब...'
Sourav Ganguly warns Shubman Gill: मंगलवार को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे पूर्व भारतीय कप्तान ने युवा कप्तान के शानदार प्रदर्शन पर अपनी राय दी. उन्होंने याद दिलाया कि नेतृत्व का दबाव यहां से और बढ़ेगा.

Sourav Ganguly warns Shubman Gill: शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी की ऐतिहासिक शुरुआत ने भले ही भारतीय क्रिकेट में नई उम्मीद जगाई हो, लेकिन सौरव गांगुली का मानना है कि चुनौतियां अभी शुरू ही हुई हैं. मंगलवार को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे पूर्व भारतीय कप्तान ने युवा कप्तान के शानदार प्रदर्शन पर अपनी राय दी. उन्होंने याद दिलाया कि नेतृत्व का दबाव यहां से और बढ़ेगा.
गांगुली ने अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान ईडन गार्डन्स में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मैंने अब तक गिल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करते हुए देखा है और मैं इससे हैरान नहीं हूं."
बता दें कि गिल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में अब तक दो टेस्ट मैचों में तीन शतकों सहित 146.25 की औसत से 585 रन बनाए हैं, जिनमें से एक दोहरा शतक भी शामिल है.
एजबेस्टन में भारत की 336 रनों की शानदार जीत ने न केवल उसे पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी, बल्कि गिल ने इस मैच में खुद कई रिकॉर्ड्स बनाए. बर्मिंघम में उनके 269 और 161 रनों की पारी की मदद से उन्होंने किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक मैच स्कोर का रिकॉर्ड बनाया और अब वह 2002 के इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ के 602 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से सिर्फ़ 18 रन दूर हैं, जो इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज़ में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.
गिल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद गांगुली ने चेतावनी दी कि आगे की राह आसान नहीं होने वाली. उन्होंने कहा, "वह अभी कप्तान बने हैं, यह हनीमून पीरियड है, लेकिन समय के साथ उन पर और दबाव बढ़ेगा. अगले तीन टेस्ट मैचों में यह दबाव और बढ़ेगा."
उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट में बहुत प्रतिभा है. हर पीढ़ी में आपको खिलाड़ी मिलेंगे." "महान गावस्कर के बाद कपिल देव, तेंदुलकर, द्रविड़, कुंबले आए और फिर कोहली, अब गिल, जायसवाल, आकाशदीप, मुकेश, सिराज... प्रतिभा की भरमार देखिए. हर पीढ़ी में, जब भी कोई कमी होती है, नए खिलाड़ी आकर उसे भर देते हैं. मैंने हमेशा यही कहा है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















