वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड, 155 गेंद में बनाए सिर्फ 53 रन
Slowest Fifty Record: वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक 148 गेंदों में आया था. ये रिकॉर्ड आज से 22 साल पहले बना था. यहां जानिए किस बल्लेबाज ने खेली थी ये पारी.

Slowest Fify In ODI: वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड आज से 22 साल पहले बना था. जब एक खिलाड़ी ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 148 गेंदे ली थीं. उस खिलाड़ी ने ये पारी तब खेली, जब उसकी टीम 255 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही थी. उस बल्लेबाज ने कुल 155 गेंदों में 53 रन बनाए थे. इस पारी की वजह से उस खिलाड़ी की टीम के जीतने की उम्मीद पर पानी फिर गया.
इस बल्लेबाज ने खेली थी 155 गेंदों में 53 रन की पारी
वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कनाडा के बल्लेबाज ईश्वर मराज के नाम है. मराज ने ये पारी साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेली थी. कनाडा की टीम को साउथ अफ्रीका की तरफ से 255 रनों का लक्ष्य मिला था. कनाडा की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी. टीम ने सिर्फ 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी अटैक में शॉन पोलोक, मखाया एनटिनी और एलन डोनाल्ड जैसे घातक गेंदबाज थे. जिसको देखते हुए मराज ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की. धीरे-धीरे कनाडा से जीत काफी दूर होती गई. लेकिन मराज एक छोर पर डटे रहे, शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि वो इस पारी में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो सालों तक उनके नाम ही रह जाएगा.
इस मैच से पहले मराज ने चार मैचों में सिर्फ 45 रन बनाए थे. मराज चाहते थे कि वो टीम के लिए एक अच्छी पारी खेले. लेकिन मराज ने टीम के लिए इतिहास की सबसे धीमी पारी खेल दी. मराज ने अर्धशतक लगाने के लिए 148 गेंदें खेल ली. मराज को इस पारी में एक या दो नहीं, बल्कि चार मौके मिले. मराज ने इस पारी में 155 गेंदें खेलकर सिर्फ 53 रन बनाए. मराज का स्ट्राइक रेट सिर्फ 34.19 का रहा.
यह भी पढ़ें-
भले हम इंग्लैंड से सीरीज हार जाएं, फिर भी..., रवि शास्त्री के बयान से सब होंगे हैरान; मचा दी खलबली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















