Watch: शिखर धवन के दिल में बजी घंटियां, 'गब्बर' को फिर से हो गया लव-शव; बोले - सबसे खूबसूरत लड़की...
Shikhar Dhawan Girlfriend: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने बातों-बातों में अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Shikhar Dhawan Girlfriend Name: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने ऐसा लगता है जैसे अपने नए रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय की बात है जब धवन को एक मिस्ट्री वुमन के साथ बैठे देखा गया था. तब दावा किया गया कि उस महिला का नाम सोफी शाइन है, जो आयरलैंड की नागरिक हैं. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शो पर धवन से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया. भारत के इस धाकड़ बल्लेबाज ने गर्लफ्रेंड का नाम तो नहीं बताया, लेकिन बातों-बातों में अपने रिलेशनशिप की पुष्टि जरूर कर दी है.
इस वायरल वीडियो में शो की होस्ट ने धवन से गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं अभी नाम तो नहीं बताऊंगा, लेकिन कमरे में मौजूद सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है." उसके बाद कैमरा का फोकस उस महिला पर चला जाता है, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान धवन के साथ देखा गया था."
धवन का पहली पत्नी से हो चुका है तलाक
शिखर धवन ने साल 2008 में आयशा मुखर्जी से शादी रचाई थी, उसके बाद 4 साल बाद यानी 2012 में दोनों ने शादी रचाई थी. यह रिलेशनशिप इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि आयशा उम्र में धवन से 12 साल बड़ी थीं. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है, जिसका जन्म दिसंबर 2014 में हुआ था. धवन ने अपने बेटे का नाम जोरावर रखा था. मगर शादी के कुछ साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. धवन की तलाक की अर्जी को 5 अक्टूबर 2023 को मंजूरी मिली थी. उन्होंने आयशा पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.
View this post on Instagram
बेटे जोरावर से कैसे बात करते हैं धवन
शिखर धवन अब अपने बेटे से मिल नहीं पाते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे आध्यात्म उन्हें अपने बेटे से मिलवाता है. धवन ने कहा, "मुझे अपने बेटे को देखे 2 साल हो चुके हैं और उससे बात करे एक साल हो चुका है. यह समय कठिन रहा है, लेकिन आप परिस्थितियों अनुसार जिंदगी जीना सीख जाते हैं. मैं उसे बहुत याद करता हूं और आध्यात्म के माध्यम से उससे मिलता हूं."
यह भी पढ़ें:
भारत ने 2011 में आज ही के दिन रचा था इतिहास, 28 साल बाद जीता था ODI World Cup
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















