एक्सप्लोरर
World Cup 2019: इंग्लैंड को लगा झटका, रॉय नहीं खेल पाएंगे दो मैच
जेसन रॉय ने 3 मैच में 215 रन बनाए हैं, जिसमें 153 रन की पारी भी शामिल है.

World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप में मेजबान टीम को झटका लगा है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आईसीसी विश्व कप-2019 के अगले दो मैच नहीं खेलेंगे. उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है. इंग्लैंड को मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. उसके बाद उसे 27 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ उतरना है. रॉय को बीते शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी इसलिए वे पारी की शुरुआत करने भी नहीं आए थे. जोए रूट ने पारी की शुरुआत की थी. मिली जानकारी के मुताबिक रॉय इंग्लैंड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले मैच से पहले उनके ऊपर फैसला लिया जाएगा. रॉय के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. रॉय के जान के बाद जेम्स विंसे का अंतिम-11 में चुने जाना तय माना जा रहा है. वहीं मोर्गन पर अगले 24 घंटे में फैसला लिया जाएगा. अपनी धरती पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड विजेता बनने के दावेदारों में शामिल है. इंग्लैंड ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में जीत मिली है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. चार मैच के बाद इंग्लैंड के 6 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

















