भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर सलमान को लगी मिर्ची, कहा- क्या ओलंपिक और वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलोगे?
IND VS PAK In WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर पाकिस्तान बौखला गया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है.

Salman On India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स में रविवार, 20 जुलाई को मैच खेला जाना था. लेकिन भारत के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन, इरफान पठान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह समेत तमाम खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. वहीं अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने भारतीय टीम के इनकार से चिढ़कर एक बड़ा बयान दिया है. सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि क्या भारत ओलंपिक और वर्ल्ड कप जैसे आईसीसी इवेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा.
सलमान को लगी मिर्ची
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर भारत WCL में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहता, तब उसे तय करना होगा कि वो किसी भी आईसीसी इवेंट और ओलंपिक में भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा. सलमान बट ने आगे कहा कि पूरी दुनिया आज इस बारे में बात कर रही है. इससे उन्होंने क्रिकेट और इसके चाहने वालों को क्या मैसेज दिया है.
सलमान ने कहा कि भारत क्या दिखाने की कोशिश कर रहा है, आप आखिर साबित क्या करना चाहते हैं. सलमान ने चिढ़ते हुए आगे कहा कि अब वर्ल्ड कप में भी मत खेलना और किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भी हमारे खिलाफ मत खेलना. सलमान के कहा कि हम समझते हैं कि हर चीज की अपनी एक जगह होती है, लेकिन जब आप लोग एक कड़ी से दूसरी कड़ी जोड़ ही रहे हैं तो अब ये वादा करो कि किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलोगे और ओलंपिक में भी नहीं.
भारत-पाकिस्तान मैच रद्द
युवराज सिंह की कप्तानी में भारत और शाहिद अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 20 जुलाई को आमने-सामने भिड़ने वाली थीं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले की वजह से पाकिस्तानियों के खिलाफ खेलने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















