Sachin Tendulkar से लेकर सहवाग तक, इन खिलाड़ियों के नाम है 99 रन पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड
डेविड वार्नर का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो कि सिर्फ एक रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर 99 रन पर आउट हो गए. डेविड वार्नर अकेले ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो कि 99 पर आउट हुए हैं. दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड तीन बार 99 रन पर आउट हो चुके हैं. इतना ही नहीं 99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट दुनिया के पहले वो बल्लेबाज थे जो एक से ज्यादा बार 99 रन पर आउट हुए. बायकाट पहली बार 1974 में 99 रन पर आउट हुए थे. इसके बाद एक बार वो 99 रन पर नाबाद रहे और तीसरी बार 99 रन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट हुए. बायकाट वनडे क्रिकेट में तीन बार 99 रन पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे.
सचिन तेंदुलकर नवर्स नाइंटीज का शिकार होने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 2007 में 6 महीने के अंदर ही सचिन तेंदुलकर तीन बार 99 रन पर आउट हुए. सचिन तेंदुलकर के नाम 17 बार 90 से 99 रन के अंदर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है.
सहवाग का नाम भी है लिस्ट में
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक वनडे क्रिकेट में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए. लेकिन मिस्बाह उल एक बार 99 रन पर नाबाद रहे थे और उनकी पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी. मिस्बाह के नाम भी तीन बार 99 रन पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है.
डीन जॉन्स, सनथ जयसूर्या, वीरेंद्र सहवाग और एलेक्स हेल्स जैसे बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी दो-दो बार 99 रन पर आउट होकर पवेलियन वापस लौटे हैं.
Rishabh Pant को नहीं मिलनी चाहिए थी टीम इंडिया की कमान, जानें पूर्व सिलेक्टर ने क्यों कहा ऐसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















