सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका दमदार शतक, जानें कैसे टीम इंडिया की इस मुश्किल का कर सकते हैं अंत
Duleep Trophy Semifinal: ऋतुराज गायकवाड़ ने दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ शतक ठोक दिया है. सेमीफाइनल में गायकवाड़ ने मुश्किल परिस्थितियों में सेंचुरी लगाकर वेस्ट जोन को मुसीबत से उबारा.

ऋतुराज गायकवाड़ ने दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ शतक ठोक दिया है. सेमीफाइनल में गायकवाड़ ने मुश्किल परिस्थितियों में सेंचुरी लगाकर वेस्ट जोन को मुसीबत से उबारा. उन्होंने जुलाई 2024 के बाद टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हालांकि श्रेयस अय्यर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. उन्हें 25 रन के स्कोर पर खलील अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग में CSK टीम की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ वेस्ट जोन के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने आए. टीम महज 10 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, तभी गायकवाड़ ने एक छोर संभाला और आर्यन देसाई के साथ मिलकर 82 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की. देसाई 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 42 रन जोड़े.
वन मैन आर्मी बने ऋतुराज गायकवाड़
इंडियन प्रीमियर लीग में CSK टीम की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ वेस्ट जोन के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने आए. टीम महज 10 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, तभी गायकवाड़ ने एक छोर संभाला और आर्यन देसाई के साथ मिलकर 82 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की. देसाई 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 42 रन जोड़े.
अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज पास आ रही है. उसके बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दिलीप ट्रॉफी में गायकवाड़ का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा, तो उनकी टीम इंडिया में वापसी संभव है.
वैसे भी भारतीय टेस्ट टीम को नंबर-3 के बढ़िया बल्लेबाज की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में करुण नायर और साई सुदर्शन, दोनों नंबर-3 पर फ्लॉप रहे थे. गायकवाड़ को टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने का अनुभव है.
यह भी पढ़ें:
संन्यास लेने वाले अमित मिश्रा कर चुके हैं उम्र में धोखाधड़ी, खुद खोला था अपना सबसे बड़ा राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















