Rohit Yashasvi Ranji Trophy: मुंबई के लिए किस नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल? कप्तान रहाणे ने दिया जवाब
Ranji Trophy 2025 Mumbai: रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. रहाणे ने इन दोनों की बैटिंग पॉजीशन पर प्रतिक्रिया दी है.

Ranji Trophy 2025 Mumbai: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई का अगला मैच जम्मू कश्मीर से है. यह मुकाबला 23 जनवरी से शुरू होगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित और यशस्वी किस बैटिंग नंबर पर खेलेंगे, इस मामले पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रोहित के परफॉर्मेंस पर भी प्रतिक्रिया दी है. रहाणे ने बताया कि रोहित ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान अच्छी बैटिंग की.
रहाणे ने रोहित को लेकर प्रतिक्रिया दी. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक रोहित ने कहा, ''यह ज्यादा जरूरी है कि उनमें अभी भी (रन बनाने की) भूख है. मुझे यकीन है कि वे अच्छा परफॉर्म करेंगे. उन्होंने कल नेट सेशन में अच्छी बैटिंग की है. मुझे रोहित पर यकीन है. वे काफी रिलैक्स होकर खेलते हैं. वे खेल को अच्छी तरह से समझते हैं. किसी को भी यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है.''
किस नंबर पर बैटिंग करेंगे रोहित और यशस्वी -
रोहित और टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा था. भारत की हार के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन वे अब रणजी के जरिए फॉर्म में आने की कोशिश करेंगे. मुंबई के कप्तान रहाणे ने बताया कि रोहित और यशस्वी जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं.
मुंबई के लिए रणजी में खेलेंगे ये खिलाड़ी -
मुंबई की रणजी टीम में रोहित और यशस्वी के साथ-साथ श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हैं. लेकिन यह देखना होगा कि प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे जगह मिलती है. अगर डोमेस्टिक स्टार्स की बात करें तो शम्स मुलानी, सिद्धेश लाड और तुनष कोटियन भी टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें : Rinku Singh Bike: रिंकू सिंह ने सालों पुराना सपना किया पूरा! पिता को गिफ्ट की महंगी बाइक, जानें कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















