रोहित शर्मा बोले, 'मैं टीम के लिये ही नहीं बल्कि देश के लिये खेलता हूं'
विराट और रोहित शर्मा विवाद के बीच अब रोहित शर्मा ने ट्वीट किया है और कहा है कि वो सिर्फ टीम के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी खेलते हैं.

तीन अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुरु होने जा रही लंबी सीरीज़ से पहले भारतीय टीम रवाना हो गई है. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज़ से होनी है लेकिन उससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच सबकुठ ठीक नहीं है. लेकिन अब इस मामले में विराट की सफाई के बाद रोहित शर्मा ने भी ट्वीट किया है जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम में अब सबकुछ ठीक है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली के रोहित शर्मा और उनके बीच मतभेदों की खबरो का खंडन करने के एक दिन बाद रोहित ने ट्वीट किया है और कहा है कि,‘‘मैं सिर्फ अपनी टीम के लिये नहीं खेलता. मैं अपने देश के लिये खेलता हूं.’’
I don’t just walk out for my Team. I walk out for my country. pic.twitter.com/S4RFkC0pSk
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 31, 2019
इसके साथ ही उन्होंने विश्वकप के दौरान की अपनी बल्लेबाज़ी करने आती तस्वीर भी ट्वीट की.
टीम की अमेरिका रवानगी से पहले कोहली ने सोमवार को कहा था कि लोग झूठ परोस रहे हैं और उनके तथा रोहित के बीच सब कुछ ठीक है. कोच रवि शास्त्री ने भी मतभेद की खबरो को खारिज किया था.
हालांकि रोहित शर्मा ने इस मसले पर अब भी खुलकर कुछ नहीं कहा है. हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अनफॉलो किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















