रोहित शर्मा से छिनी टीम इंडिया की कप्तानी! अगले महीने भारत को मिल सकता है नया कप्तान? जानें ताजा अपडेट
Rohit Sharma Test Captain: टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की खबर ने सनसनी फैला दी है.

Rohit Sharma to Lose India Test Captaincy: IPL 2025 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा (India Tour of England 2025) करना है. 20 जून से दोनों टीमों की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) शुरू होने वाली है. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जल्द ही टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से छिनने वाली है. बताया गया है कि चयनकर्ताओं ने रोहित को कप्तानी से हटाने का मन बना लिया है और BCCI भी इस फैसले का समर्थन कर सकती है.
इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम के कप्तान पद से हटाने का फैसला ले लिया है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि रोहित बतौर ओपनर इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं. खुलासा हुआ है कि रोहित को कप्तानी से हटाए जाने का फैसला उनकी बढ़ती उम्र या किसी बदलाव के तहत नहीं बल्कि उनकी हालिया फॉर्म के आधार पर लिया गया है. 38 वर्षीय रोहित की ODI टीम में जगह पर अभी कोई खतरा नहीं है. इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पिछले एक महीने में चयनकर्ताओं ने कई बार रोहित शर्मा के टेस्ट टीम में भविष्य को लेकर चर्चा की है.
इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, "चयनकर्ता अपना मन बना चुके हैं. वो इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया लीडर चाहते हैं और टीम इंडिया के प्लान में रोहित फिलहाल फिट नहीं बैठ रहे हैं. यह फैसला उनकी हालिया फॉर्म के आधार पर लिया गया है. सेलेक्टर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकल के लिए एक नया और युवा लीडर चाहते हैं. रोहित शर्मा, इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नहीं होंगे, इसकी जानकारी BCCI को दे दी गई है."
रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म बहुत ज्यादा खराब रही है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलाकर उन्होंने 11 पारियों में सिर्फ 122 रन बनाए थे. पिछली 9 टेस्ट पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर केवल 18 रन है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेलेक्टर्स क्यों रोहित शर्मा के संदर्भ में बड़ा फैसला लेने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL में विराट कोहली को किसने किया सबसे ज्यादा बार आउट? लिस्ट में बुमराह बहुत पीछे
Source: IOCL



















