Watch: जब लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में लौटे ऋषभ पंत; फैंस के साथ वीडियो हो रहा वायरल
Rishabh Pant: आज से रणजी ट्रॉफी में दिल्ली बनाम सौराष्ट्र का मैच शुरू हुआ. इस मुकाबले में ऋषभ पंत दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह मैच शुरू होने से पहले ऋषभ पंत फैंस से घिरे नजर आए.

Rishabh Pant Viral Video: तकरीबन 8 साल बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में लौटे. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिए. दरअसल आज से रणजी ट्रॉफी में दिल्ली बनाम सौराष्ट्र का मैच शुरू हुआ. इस मुकाबले में ऋषभ पंत दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह मैच शुरू होने से पहले ऋषभ पंत फैंस से घिरे नजर आए. ऋषभ पंत के फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने को बेकरार दिखे. वहीं, ऋषभ पंत ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया. उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बहरहाल सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने निराश किया था. हालांकि, इस सीरीज के आखिरी टेस्ट में जरूर ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन पूरी सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे थे.
Rishabh Pant Giving Autographs With Passion 🥰🥺...#RishabhPant | #ranjitrophy2025
— Harsh 17 (@harsh03443) January 23, 2025
pic.twitter.com/9tdCoPiJI4
दिल्ली बनाम सौराष्ट मुकाबले में क्या-क्या हुआ?
वहीं, दिल्ली बनाम सौराष्ट मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम महज 188 रनों पर सिमट गई. दिल्ली के लिए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. यश धुल ने 44 रनों की पारी खेली. जबकि मयंक गुसैन ने 38 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा दिल्ली के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. सौराष्ट्र के लिए अनुभवी ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा ने 5 विकेट झटके. बहरहाल खबर लिखे जाने तक सौराष्ट का स्कोर 5 विकेट पर 163 रन है. इस समय सौराष्ट पहली पारी के आधार पर दिल्ली से 25 रन पीछे है. अब तक दिल्ली के लिए शिवम शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















