Ravindra Jadeja: नहीं थम रहा हिंदी-इंग्लिश मामले का विवाद, क्या रवींद्र जडेजा की वजह से रद्द हुआ टी20 मैच?
Ravindra Jadeja Conference: रवींद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के चलते एक टी20 मैच को रद्द किए जाने की खबर है. जानिए क्या है ये पूरा मामला?

Ravindra Jadeja Press Conference: रवींद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच के रद्द किए जाने की खबर है. दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले दोनों देशों के मीडिया कर्मियों के बीच एक टी20 मैच करवाए जाने की अटकलें थीं। मगर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते मुकाबला कई रिपोर्ट्स अनुसार रद्द कर दिया गया है. मामला यह था कि जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब देने आए, लेकिन कुछ ऑस्ट्रेलिया रिपोर्टर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय ऑलराउंडर ने जानबूझकर अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था.
एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल अनुसार भारतीय टीम के कुछ सदस्य और ट्रेवलिंग मीडिया टीम ने रविवार शाम होने वाले मीडिया रिपोर्टर्स के मैच को बॉयकॉट करने का निर्णय लिया. यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में खेला जाना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है. आरोप लगाए गए हैं कि सबसे पहले टीम इंडिया के मैनेजर ने अपना नाम वापस लिया, जिसके बाद कई अन्य लोगों ने अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया था. अंततः इतने खिलाड़ी ही नहीं बचे, जिनसे टीम पूरी हो पाए और मैच को अंजाम दिया जा सके.
क्या है विवाद?
ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर्स ने कहा कि रवींद्र जडेजा ने सिर्फ हिन्दी में पूछे गए सवालों के जवाब दिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर्स अंग्रेजी में सवाल पूछ पाते, उससे पहले ही जडेजा वहां से उठकर चले गए थे. बताते चलें कि भारतीय रिपोर्टर्स की ओर से पक्ष रखा गया है कि रविवार को होने वाला इवेंट केवल ट्रेवल करने वाले रिपोर्टर्स के लिए रद्द किया गया था. चूंकि जडेजा से केवल हिन्दी में सवाल पूछे गए, इसलिए उन्होंने हिन्दी में ही जवाब दिया. पूरी कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहीं भी अंग्रेजी में सवाल देने से मना नहीं किया था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















