2023 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या क्या करेंगे? Ravi Shastri ने बताया
Ben Stokes ने पिछले दिनों वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है.

Ravi Shastri On Hardik Pandya: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने क्रिकेट के बदलते फॉर्मेट पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में खिलाड़ी उसी फॉर्मेट में खेलेंगे, जिसमें वह खेलना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2023 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पिछले दिनों वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
'पांड्या आगामी दिनों में बस टी20 खेलेंगे'
बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद वनडे क्रिकेट भविष्य और आने वाले मैचों पर दिग्गज लगातार बात कर रहे हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि आने वाले दिनों में क्रिकेटर खुद तय करेंगे कि किस फॉर्मेट में खेलना है और किस में नहीं. रवि शास्त्री ने इस बाबत भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का उदाहरण दिया. दरअसल, रवि शास्त्री का मानना है कि हार्दिक पांड्या आगामी दिनों में बस टी20 क्रिकेट पर अपना फोकस करेंगे.
'2023 वर्ल्ड कप के बाद पांड्या बस टी20 खेलेंगे'
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हार्दिक पांड्या फिलहाल वनडे क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि अगले साल भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप होने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हार्दिक पांड्या के अलावा बाकी कई खिलाड़ी ऐसा करेंगे. आने वाले समय में खिलाड़ी तय करेंगे कि वह कौन सा फॉर्मेट खेलना चाहते हैं और कौन सा नहीं.
ये भी पढ़ें-
Ajinkya Rahane: दिवाली पर अंजिक्य रहाणे के घर आएंगी खुशियां, दूसरी बार बनेंगे पिता
Source: IOCL


















