राजस्थान पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों पर आया BCCI का रिएक्शन, पूरी सच्चाई आ गई सामने!
BCCI Reaction On Rajasthan Royals Allegation: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान रॉयल्स की टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में BCCI का रिएक्शन सामने आया है.

Rajasthan Royals Match Fixing Allegation: आईपीएल में मैच फिक्सिंग का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के संयोजक जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स की टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. मैच फिक्सिंग की बात के बढ़ने के बाद अब BCCI ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है. बीसीसीआई ने इस पूरे मामले को RCA का ड्रामा करार दिया है.
BCCI ने मैच फिक्सिंग पर क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी की तरफ से कहा गया कि RCA फिलहाल भंग है और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनाव होने वाले हैं, जिसकी वजह से ये पूरा ड्रामा हो रहा है. बीसीसीआई की तरफ से आगे कहा गया कि एक एंटी-करप्शन यूनिट बना दी गई है, जो एसोसिएशन से सभी बुरे तत्वों को बाहर निकालने का काम करेगी.
राजस्थान रॉयल्स की प्रतिक्रिया
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कहा गया कि हम सभी आरोपों का खंडन करते हैं. इस तरह की बातें केवल लोगों को भ्रम में डालने के लिए ही नहीं की जा रहीं, बल्कि इन बातों से टीम की छवि भी खराब हो रही है. इन बातों से राजस्थान रॉयल्स की टीम पर लोगों का भरोसा भी कमजोर हो सकता है. RR की तरफ से ये भी कहा गया कि ये बातें क्रिकेट की अखंडता को भी धूमिल करती हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल में कम टिकट मिलने की वजह से भी नाराज है. आमतौर पर RCA को हर मैच के लिए 1800 टिकट मिलते थे. वहीं इस साल टिकटों की संख्या घटाकर 1000 से 1200 टिकट कर दी गई है. RCA के भंग होने के बाद राजस्थान राज्य खेल परिषद (RSSC) सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहा है. BCCI ने अपने बयान के जरिए आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL


















