मोहसिन नकवी को PSL टीम के मालिक ने दिखाई औकात, सरेआम फाड़ा PCB का लीगल नोटिस, देखें वीडियो
PCB Dispute Ali Tareen: पाकिस्तान सुपर लीग में एक टीम के मालिक ने PCB द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस को सरेआम फाड़ दिया है. उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रैंचाइजी मुल्तान सुल्तान के मालिक अली तारीन ने उस नोटिस को फाड़ दिया है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उसे भेजा था. दरअसल एक पॉडकास्ट में अली तारीन ने दावा किया था कि PSL अब पांचवें या छठे दर्जे की लीग बन चुकी है क्योंकि इसका प्रबंधन कुछ अक्षम लोग कर रहे हैं. इसके बाद पीसीबी ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था कि PSL पर सवाल उठाने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
अली तारीन और PCB की यह लड़ाई अब सबके सामने उजागर हो गई है. मुल्तान सुल्तान टीम के मालिक तारीन ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि माफी ना मांगने पर मुल्तान सुल्तान टीम का एग्रीमेंट रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
धमकियां देकर मुझे चुप नहीं करवा सकते...
इस वीडियो में उन्होंने लीगल नोटिस को अपने हाथों में लेकर कहा, "अगर आप (मैनेजमेंट) सोचते हैं कि इस तरह की धमकियों से मैं चुप हो जाऊंगा, तो ये आपकी गलतफहमी है. मुझे इस लीग से आपसे कहीं ज्यादा लगाव है, ये लीग हमारी, फैंस की और पूरे पाकिस्तान की है."
फाड़ दिया लीगल नोटिस
अली तारीन ने आगे कहा, "मैं माफी मांगता हूं, मैं चाहता हूं कि PSL बेहतर हो. मैं माफी मांगता हूं कि जब मैंने कुछ खामियां पाईं, तो उनके खिलाफ आवाज उठाई. ये मेरी गलती है कि जो आपका औसत दर्जे की मानसिकता है, मैं उससे नाखुश हूं. मैं नाखुश हूं कि आप इतना कम करने पर भी एक-दूसरे को हाई-फाइव देते हैं."
मुल्तान सुल्तान के मालिक ने यह भी खुलासा किया कि एक जूम मीटिंग में 10 मिनट लेट आने की वजह से उन्हें नोटिस भेज दिया गया. तारीन ने फिर से माफी मांगी (मजाक बनाते हुए) कि उन्होंने लोगों के सामने गलत चीजें पेश कीं. जैसे ही वीडियो खत्म होने को था, तभी उन्होंने लीगल नोटिस उठाया और फाड़कर उसके 2 टुकड़े कर दिए.
The PSL Management has sent me a notice threatening to cancel Multan Sultans unless I offer them a public apology. Hazir Saeen. pic.twitter.com/yHWCcClXaD
— Ali Khan Tareen (@aliktareen) October 23, 2025
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















