टी 20 विश्व कप से पहले फैंगिसो को मिली हरी झंडी
टी 20 विश्व कप से पहले फैंगिसो को मिली हरी झंडी


केपटाउन: टी 20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने से पहले साउथ अफ्रीका के लिए आईसीसी की तरफ से अच्छी खबर मिली. टीम के बायें हाथ के स्पिनर एरोन फैंगिसो को दूसरे स्वतंत्र आकलन के बाद गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गयी है और वह आईसीसी विश्व टी20 टूर्नामेंट के लिए कल दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ दौरा करेंगे.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने घोषणा की कि सभी गेंदों के लिये फैंगिसो का एक्शन अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत पाया गया है. नई समीक्षा सोमवार को की गयी. इससे एक सप्ताह पहले घोषणा की गयी थी कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि सभी गेंदें करते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मुड़ जाती थी. पहला परीक्षण 27 फरवरी को किया गया था जिसके बाद ताजा परीक्षण किये गये.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















