इमाम उल हक की 'वॉट्सऐप चैट' हुई लीक, एक साथ कई अफेयर का आरोप
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इमाम उल हक पर एक ही वक्त पर कई लड़कियों के साथ अफेयर रखने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगा है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज़ इमाम उल हक विश्वकप के बाद मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. उन पर एक ही वक्त कई लड़कियों के साथ अफेयर रखने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे स्क्रीनशॉट्स वायरल किए जा रहे हैं जिसमें इमाम उल हक से जुड़ा बताया जा रहा है.
खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूज़र ने वॉट्सऐप के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिसमें इमाम उल हक की चैट होने की बात कही जा रही है. इन स्क्रीनशॉट्स में बताया गया है कि इमाम ने लड़कियों का फायदा उठाया.
सोशल मीडिया पर जो चैट्स वायरल की गई हैं उनमें ये दावा किया गया है कि उनके 7-8 लड़कियों के साथ रिश्ते रहे. जिनसे वो हर वक्त एक ही बता कहते रहे कि वो सिंगल हैं. इन स्क्रीनशॉट्स में किसी एक लड़की के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट्स वायरल किए गए हैं.
देखें.
So apparently Mr. @ImamUlHaq12 was dating 7 to 8 (that we know of) women and kept using them and manipulating them. He kept telling them the whole time how he’s single. Some of the screenshots attached from girl 1: pic.twitter.com/UzIl98ryAw
— Aman (@LalaLoyalist) July 24, 2019
हालांकि ये स्क्रीनशॉट्स सही हैं या नहीं इसके बारे में 'वाह क्रिकेट' कोई पुष्टी नहीं करता.
इस पूरे मसले पर अब तक ना तो इमाम और ना ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई सफाई आई है. इस ट्वीट को पोस्ट हुए अब तक कुल 15 घंटे हो चुके हैं. जबकि इसमें अब 800 से अधिक लोगों ने रीट्वीट भी कर दिया है.
आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए विश्वकप में भी इमाम पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 36 वनडे मैचों में 55 के लाजवाब औसत से 1692 रन बनाए हैं.
Source: IOCL


















