Watch: पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की शर्मनाक हरकत! फैन ने लाहौर स्टेडियम में फहराया भारतीय तिरंगा तो...
Champions Trophy 2025: किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को तकरीबन 29 साल बाद मिली. हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई. भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेल रहा है.

Pakistani Fan Manhandled For Waving Indian Flag: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार के बाद टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को तकरीबन 29 साल बाद मिली. हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेल रही है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया. बांग्लादेश के बाद भारत ने पाकिस्तान को हराया. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
लाहौर में फैन ने फहराया तिरंगा, फिर...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी फैन स्टेडियम में भारत के झंडे को फहरा रहा है. दरअसल, यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान का बताया जा रहा है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तानी फैन भारतीय तिरंगे को लहरा रहा है, लेकिन इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की एंट्री होती है. उस संबंधित फैन को सुरक्षाकर्मी अपने साथ पकड़ ले जाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Jo Dikta Hei Wo Hota Nahi..m
— OsintTV 📺 (@OsintTV) February 24, 2025
In Lahore Gaddafi stadium, a cricket fan was manhandled by Pakistani security personnel, for waving the Indian flag https://t.co/MoomSkCBVn pic.twitter.com/EgBSxTD7gu
दुबई में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 244 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट पर टार्गेट हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 111 गेंदों पर 100 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 7 चौके लगाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL



















