Pakistan ODI Tri Series 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज, इन 3 टीमों में होगी भिड़ंत; नोट कर लीजिए शेड्यूल
Pakistan ODI Tri Series 2025 Schedule: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 8 फरवरी से होगी.

Pakistan ODI Tri Series 2025 Full Schedule: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि, इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है, क्योंकि सुरक्षा कारणों की वजह से भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. अब टीम इंडिया अपने मैच यूएई में खेलेगी. वहीं बाकी सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 8 फरवरी से होगी.
इन 3 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं. अभी तक सिर्फ न्यूजीलैंड ने ही इस सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया है. कीवी टीम में सभी बड़े चेहरे हैं. मिचेल सैंटनर सीरीज में कप्तान होंगे. केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं.
पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान में 8 फरवरी से त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में पहले सिर्फ तीन वनडे मैच ही खेले जाएंगे और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. फिर न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. इसके बाद पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. इस तरह तीन मैचों के बाद टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच 14 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा. सीरीज के मैच लाहौर और कराची में खेले जाएंगे.
त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच- 8 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर)
त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मैच- 10 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (लाहौर)
त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मैच- 12 फरवरी- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (कराची)
बनाम दक्षिण अफ्रीका का फाइनल- 14 फरवरी (कराची)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















