फखर जमान के रिप्लेसमेंट का हो गया एलान, पूर्व कप्तान के रिश्तेदार की टीम में एंट्री
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए फखर जमान के रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम उल हक के नाम की घोषणा की है.

Fakhar Zaman Replacement Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चोटिल हुए फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम उल हक के नाम की घोषणा की है. इमाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं.
फखर जमन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे. वह फील्डिंग के दौरान डाइव लगाते हुए चोटिल हुए थे, हालांकि वह बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन 41 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए थे.
इमाम उल हक का नाम कई विवादों में रहा है. 2019 में उन पर कई लड़कियों से अफेयर के आरोप लगे थे. इसको लेकर उन्होंने PCB से माफी भी मांगी थी. उन पर आरोप था कि उन्होंने कई लड़कियों से धोखाधड़ी की है.
पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक ने कुछ महीने पहले ही ऐसा कुछ कहा था, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ला दिया था. एक टीवी शो में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान टीम में उनके साथ अनुचित व्यवहार हुआ.
इमाम उल हक वनडे करियर
2017 में ODI डेब्यू करने वाले इमाम उल हक ने 72 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 48 से अधिक की एवरेज से 3138 रन बनाए हैं. इमाम ने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं.
Representing Pakistan on the biggest stage is an honour and dream of every cricketer in this country. I have been privileged enough to represent Pakistan multiple times with pride. Unfortunately I’m now out of ICC Champions Trophy 2025 but surely Allah is the best planner.… pic.twitter.com/MQKmOI4rQU
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) February 20, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद फखर जमान ने किया भावुक पोस्ट
सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर का सम्मान और सपना है. मुझे गर्व के साथ कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है. दुर्भाग्य से मैं अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित रूप से अल्लाह सबसे अच्छा प्लानर है. इस अवसर के लिए आभारी हूं. मैं घर से ही अपने लड़कों का समर्थन करूँगा. यह सिर्फ़ शुरुआत है, वापसी ज्यादा मजबूत होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















