PAK vs NZ 5th T20: न्यूजीलैंड के सामने फिर घुटनों पर पाकिस्तान, आखिरी टी20 में बनाए 128 रन, सलमान का अर्धशतक
Salman Agha half century: पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. पाक टीम टी20 सीरीज के पांचवें मैच में भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई है.

Salman Agha NZ vs PAK T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान कप्तान सलमान आगा के अलावा पूरी टीम घुटनों पर आ गई. ओपनर हसन नवाज एक बार फिर से जीरो पर आउट हो गए. सलमान की बात करें तो उन्होंने अर्धशतक जड़ा. शादाब खान ने 28 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान के लिए नवाज और मोहम्मद हारिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान नवाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें जैकब डफी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हारिस 11 रन बनाकर आउट हुए. कमर यूसुफ 11 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी डफी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उस्मान खान 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शादाब खान ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए.
पाकिस्तान के लिए सलमान ने जड़ा अर्धशतक -
कप्तान सलमान आगा नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. सलमान की इस पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा. हारिस रउफ 6 रन बनाकर नाबाद रहे. सुफियान मुकीम खाता तक नहीं खोल पाए.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज पर न्यूजीलैंड का कब्जा -
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से जीता था. जबकि इसके बाद दूसरा टी20 मैच 5 विकेट से जीत लिया था. पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में वापसी की. उसने यह मैच 9 विकेट से जीता. लेकिन न्यूजीलैंड ने फिर उसे धूल चटा दी. न्यूजीलैंड ने चौथा टी20 मैच 115 रनों से जीता था.
Pakistan manage 128-9 in their 20 overs after @SalmanAliAgha1 top-scores with 51 🏏#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/X3CkBERQ0O
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 26, 2025
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : Suryakumar Yadav New House: सूर्या ने मुंबई में खरीदे दो नए आलीशान घर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















