पंजाब रणजी टीम का एलान, युवराज को नहीं मिली जगह, मनदीप बने कप्तान
पंजाब अपने अभियान की शुरुआत आंध्र प्रदेश के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान से करेगी.

भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के लिए पंजाब ने टीम का एलान कर दिया है. टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और हरभजन सिंह को जगह नहीं मिली है. बल्लेबाज मनदीप सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है. पंजाब अपने अभियान की शुरुआत आंध्र प्रदेश के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान से करेगी.
पंजाब क्रिकेट संघ के प्रवक्ता सुशील कपूर ने बताया कि एक अन्य बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि युवराज ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो किसी युवा खिलाड़ी की जगह टीम में नहीं खेलना चाहते. हालाकि इस बात की संभावना भी है कि वो बाद में टीम के साथ जुड़े क्योंकि इस टीम के कई खिलाड़ी इंडिया ए में जगह बना सकते हैं.
कपूर ने बयान में कहा, ‘‘पंजाब रणजी टीम युवा और अनुभव का मिश्रण है. टीम में शुभमान गिल, अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, अभिषेक शर्मा, मयंक मार्केंडेय युवा खिलाड़ी है जबकि मनदीप सिंह, गुरकीरत मान, सिद्धार्थ कौल और बरिंदर सरां जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.’’
टीम इस प्रकार है :- शुभमान गिल, जीवनजोत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह (कप्तान), सनवीर सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मयंक मार्केंडेय, अर्पित पन्नू, विनय चौधरी, सिद्धार्थ कौल, शुबेक गिल, बलतेज सिंह, बरिंदर सरां और शरद लुम्बा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















