चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुश्किल में न्यूजीलैंड, स्टार खिलाड़ी के मुंह पर लगी भयंकर चोट; तुरंत बहने लगा खून
Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के मुंह पर गेंद लग गई. गेंद लगने के तुरंत बाद रचिन के मुंह से खून बहने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Rachin Ravindra Ball Hit On Face: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार (08 फरवरी) को खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को मुंह पर भयंकर चोट लग गई. चोट लगने के तुरंत बाद रचिन के मुंह से खून बहने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल रचिन कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हुए. मुकाबले की दूसरी पारी के 38वें ओवर के दौरान पाकिस्तान के खुशदिल शाह ने कीवी गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर स्वीप शॉट खेला. गेंद सीधा सचिन रविंद्र के पास गई. रचिन कैच लेने के लिए तैयार हुए, लेकिन वह गेंद को ठीक तरह से जज नहीं कर पाए और गेंद सीधा उनके मुंह पर लगी.
गेंद लगने के बाद रचिन वहीं पर बैठ गए और उनके मुंह से खून पानी की तरह बहने लगा. इसको देखकर फिजियो तुरंत मैदान पर आए और रचिन के मुंह पर तौलिया लपेटकर उन्हें मैदान के बाहर ले गए. इसके बाद रचिन का इलाज किया गया.
Rachin Ravindra got injured #PAKvNZ #NZvsPAK #RachinRavindra pic.twitter.com/gHCvVRWs3L
— Utkarrrshhh (@utkarrrshh) February 8, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम हैं रचिन रविंद्र
बता दें कि रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 29 वनडे खेल लिए हैं. इन मैचों की 25 पारियों में रचिन ने 40.41 की औसत से 970 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा 21 पारियों में गेंदबाजी करते हुए रचिन ने 18 विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने 2023 में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था.
न्यूजीलैंड ने जीता मैच
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 330/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 106* रनों की पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: 18वें सीजन से पहले बिगड़ेगा टीमों का खेल! जानिए BCCI को क्यों जारी करना सख्त आदेश
Source: IOCL
















