विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं क्रुणाल
भले ही क्रुणाल पांड्या का चयन अभी तक सीनियर टीम में न हुआ हो लेकिन उन्होंने अपी इच्छा बयां कर दी है.

भले ही क्रुणाल पांड्या का चयन अभी तक सीनियर टीम में न हुआ हो लेकिन उन्होंने अपी इच्छा बयां कर दी है. क्रुणाल चाहते हैं कि 2019 विश्व कप टीम में वो अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के साथ खेलें.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने कहा है कि उनका लक्ष्य अगले साल 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना है. क्रूणाल के छोटे भाई हार्दिक पांड्या पहले से ही भारत के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं.
क्रूणाल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली थी लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे.
मुंबई इंडियंस की वेबसाइट पर क्रूणाल के हवाले से लिखा गया है, "मेरा लक्ष्य भारत के लिए खेलना है. ईमानदारी से कहूं तो मेरा अगला लक्ष्य अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना है."
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने कहा, "मैं हर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं या आप यूं कह सकते हैं कि मैं मैच दर मैच अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं. अगर मैं लगातार अच्छा करता रहा तो जरूर वहां तक पहुंचूंगा जहां मैं जाना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह मैं खेल रहा हूं उस तरह मैं अपना लक्ष्य हासिल कर लूंगा."
पहली बार भारतीय टीम के साथ बिताए गए समय के बारे में क्रूणाल ने कहा, "हम दोनों के लिए यह सपने के सच होने जैसा था. पहले टी-20 मैच में जब मैंने और हार्दिक ने ड्रेसिंग रूम साझा किया तो वो अलग एहसास था."
Source: IOCL


















