एक्सप्लोरर
CWC19: वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज को आउट करने वाले पहले स्पिनर बने रहमान
इससे पहले के तीन मुकाबलों में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को कोई भी स्पिनर आउट नहीं कर पाया था.

World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में हो रहे वर्ल्ड कप आज टीम इंडिया अपना 5वां मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरने के साथ ही वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों का स्पिनर के खिलाफ आउट ना होने का सिलसिला भी टूट गया. वर्ल्ड कप में भारत के स्टार परफॉर्मर रोहित शर्मा का बल्ला आज नहीं चला और वह महज 1 रन के बनाकर ही मुजीब उर रहमान का शिकार बने. स्पिनर रहमान इस वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज को आउट करने वाले पहले स्पिनर बने. हालांकि स्टोरी लिखे जाने तक भारत ने 35 ओवर में 151 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे. इतना ही नहीं इन चारों खिलाड़ियों को अफगान स्पिनर्स ने ही आउट किया. चार में से दो विकेट मोहम्मद नबी को मिले, जबकि रहमान और शाह ने एक-एक विकेट हासिल किया. इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबले खेले थे. इन तीनों मुकाबलों में ताहिर, शमसी, मैक्सवेल, जाम्पा, इमाद, मलिक, हफीज और शादब जैसे स्पिनर्स ने इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी की, लेकिन कोई भी भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में सफल नहीं हो पाया. भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश होने के चलते रद्द हो गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL


















