टीम इंडिया के दिग्गज ने दी पंत को विकेटकीपिंग के बेस्किस पर ध्यान देने की सलाह
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने कहा है कि अभी रिषभ पंत को क्रिकेट के बेसिक्स पर ध्यान देने की ज़रूरत है.

साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से एमएस धोनी की विदाई के बाद रिद्धीमन साहा को उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा गया. साहा ने प्रदर्शन तो किया लेकिन 4 सालों में धोनी का लेवल कभी मैच नहीं कर पाए.
लेकिन अब जब पिछले कुछ दिनों से साहा चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं तो ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पार्थिव पटेल से लेकर, दिनेश कार्तिक और अब युवा स्टार रिषभ पंत को भी आज़मा लिया है.
पार्थिव और कार्तिक फिर से टीम में जगह बना पाने में नाकामयाब रहे. जबकि युवा रिषभ पंत ने अब तक मिले मौकों का फायदा उठाया है और रन बनाकर अपनी जगह सुनिश्चित करने की कोशिश की है. हालांकि उनकी विकेटकीपिंग में अभी कितनी खामियां हैं इस पर बार-बार दिग्गज़ों ने सवाल उठाए हैं.
भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों से में एक सैयद किरमानी ने रिषभ पंत के बारे में कहा कि अभी उन्हें विकेटकीपिंग की बेसिक्स सीखनी है.
किरमानी ने कहा, ‘‘विकेटकीपिंग में अभी उसकी शुरुआती कक्षा चल रही है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी शुरुआत कर रहा है. दुर्भाग्य से अब कोई भी कोच तकनीक के बारे में बात नहीं कर रहा है. प्रदर्शन मायने रखता है और महेंद्र सिंह धोनी ने इसे साबित किया है. युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में धोनी का अनुसरण कर रहे हैं. लेकिन उन्हें इस बात को समझना चाहिए कि धोनी जैसे विकेटकीपर बहुत कम होते हैं. उनके पास विभिन्न तरह की कला है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘विकेटकीपिंग में बेसिक तकनीक की जरूरत पड़ती है. बल्लेबाजी में वह (पंत) किसी तरह से चल सकता है लेकिन विकेटकीपिंग में आपको गेंद पकड़ने और पूर्वानुमान के लिये तकनीक चाहिए. आपका चपल होना जरूरी है. आपकी नजर अच्छी होनी चाहिए.’’
Source: IOCL


















