सांसद पप्पू यादव के बेटे ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया तहलका, बड़े कारनामे से दुनिया हैरान
MP Pappu Yadav Son In DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन धमाल मचा रहे हैं. इस लीग में सार्थक के बल्ले से अब तक तीन अर्धशतक आ चुके हैं.

MP Pappu Yadav Son Runs In DPL 2025: बिहार राज्य के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं. सार्थक को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 12.5 लाख रुपये में खरीदा था. इस क्रिकेट खिलाड़ी के बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं. इस लीग में अब तक पप्पू यादव के बेटे को एक बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिल चुका है. सार्थक ने तीन मैच में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं.
पप्पू यादव के बेटे का DPL में तूफान
सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन दिल्ली प्रीमियर लीग में तीन मैच में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. DPL 2025 में तीन मैचों में ही सार्थक ने 70 की औसत से 210 रन बना दिए हैं और इन तीन मुकाबलों में ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 147 का हो गया है. इन तीन पारियों में सार्थक ने 22 चौके और 9 छक्के जड़ दिए हैं.
- नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का पहला मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ हुआ. इस मैच में सार्थक ने 60 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
- दूसरा मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ खेला गया. इस मैच में सार्थक रंजन ने 50 गेंदों में 77 रनों की दमदार पारी खेली. इस मैच में कोई खिलाड़ी 40 के स्कोर के पार भी नहीं पहुंचा था, वहां सार्थक ने अर्धशतक ठोक दिया. इस मैच में शानदार पारी खेलने के लिए सार्थक रंजन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
- पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सार्थक ने 33 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी को तो मैं मना लेता; BCCI पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने खड़े किए सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















