ब्रायन लारा के नाम नहीं एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, इंग्लैंड का दिग्गज निकला 'किंग'
ब्रायन लारा ने एक ही पारी में 400 रन जड़ दिए थे, लेकिन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके पास नहीं है. ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है.

ब्रायन लारा ने साल 2004 में इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने टेस्ट मैच की एक ही पारी में 400 रन जड़ दिए थे. लारा के पास अभी भी एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है, लेकिन एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके पास नहीं है. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है. गूच ने ये रिकॉर्ड साल 1990 में भारत के खिलाफ बनाया था, जिसे 35 साल बाद भी अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी
- ग्राहम गूच
इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच ने ये रिकॉर्ड साल 1990 में बनाया था. उन्होंने भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में 456 रन बना दिए थे. गूच ने पहली पारी में 333 रन जड़ दिए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी.
- शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2025 में एक ही टेस्ट मैच में बर्मिंघम के मैदान पर 430 रन जड़ दिए थे. गिल ने पहली पारी में 269 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में गिल ने 161 रन जड़े थे.
- मार्क टेलर
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्क टेलर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में साल 1998 में एक ही टेस्ट मैच में 426 रन जड़ दिए थे. टेलर ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में टेलर ने 92 रन जड़े थे.
- कुमार संगाकारा
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. संगाकार ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में एक ही मैच में 424 रन जड़ दिए थे. संगाकारा ने पहली पारी में 319 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में संगाकारा ने 105 रन जड़ दिए थे.
- ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही पारी में 400 रन जड़ दिए थे. उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. लेकिन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं. लारा ने सेंट जॉन्स में साल 2004 में 400 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस

