टेस्ट क्रिकेट में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने वाला गेंदबाज, फेंक डाले थे 77 ओवर
टेस्ट क्रिकेट में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज जॉन लियोनार्ड हॉपवूड के नाम है. उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

टेस्ट क्रिकेट में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑलराउंडर जॉन लियोनार्ड हॉपवूड के नाम है. जॉन एक स्लो लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाज थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1934 में दो टेस्ट मैच खेले. इस दौरान जॉन ने कुल 77 ओवर फेंके यानी 462 गेंदें, लेकिन उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. जॉन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक लिजेंड खिलाड़ी थे. लेकिन वो इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई विकेट ही नहीं ले पाए. उनके नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
77 ओवर, 462 गेंदें, नहीं मिला कोई विकेट
ऑस्ट्रेलिया साल 1934 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी. पहले दो मुकाबले में जॉन को खेलने का मौका नहीं मिला. तीसरे टेस्ट में मैनचेस्टर में जॉन को इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम को उनसे काफी उम्मीद थी. जॉन ने पहले मैच में बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की. लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिली. पहली पारी में जॉन ने 38 ओवर डाले. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 46 रन दिए. वहीं दूसरी पारी में जॉन ने 9 ओवर में 16 रन दिए. जॉन को फिर विकेट नहीं मिली.
दूसरे मैच में हेडिंग्ले के मैदान पर जॉन को फिर खेलने का मौका मिला. जॉन ने पहली पारी में 30 ओवर डाले. इस दौरान उन्होंने 93 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दूसरी पारी में जॉन को गेंदबाजी नहीं करने का मौका मिला. क्योंकि मैच तीन पारियों में ड्रॉ हो गया.
इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट, फर्स्ट क्लास में 400
जॉन ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले. लेकिन फर्स्ट क्लास करियर में जॉन ने कुल 400 मैच खेले. उनका करियर लिजेंडरी रहा. 400 मैचों में जॉन ने 70 अर्धशतक और 27 शतकों की मदद से 15548 रन बनाए. वहीं उन्होंने कुल 673 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें- फुटबॉल खिलाड़ी Shubhanshu Shukla कैसे बने अंतरिक्ष यात्री? जानें क्या है उनकी लाइफ स्टोरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















