एक्सप्लोरर
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने HCA प्रेसिडेंट के लिए फाइल की नॉमिनेशन
अजहरूद्दीन का नॉमिनेशन 2 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था. पूर्व क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर पीआर मान सिंह के बेटे विक्रम मान ने भी प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया है.

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव की शुरूआत 27 सितंबर से हो रही है. अजहरूद्दीन का नॉमिनेशन 2 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने अपने पेपर्स चीफ इलेक्शन कमिश्नर वीएस संपथ के सामने रखे थे. अजहरुद्दीन ने कहा, '' मैं सभी लोगों ने इनपुट लेना चाहता था और क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहता था. मैं डिस्कट्रिक्ट के लिए कुछ करना चाहता था.'' पूर्व क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर पीआर मान सिंह के बेटे विक्रम मान ने भी प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया है. जिन लोगों ने नॉमिनेशन फाइनल किया है इस लिस्ट में अजमल असद, पी श्रीनिवास, जी श्रीनिवास और पी अनुराधा शामिल हैं. पैनल चुनाव का एलान तभी किया जाएगा जब 23 सितंबर को सभी के नॉमिनेशन ले लिए जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
दिल्ली NCR
Source: IOCL


















