Watch: बीच सड़क पर शोएब अख्तर को मिला शाहरुख खान का फैन, डॉयलॉग सुनाकर बनाया माहौल, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Fan: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर को बीच सड़क पर शाहरुख खान का फैन मिला. अख्तर ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Shoaib Akhtar Meet Shahrukh Khan's Fan: पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पाकिस्तान का है. वीडियो में शोएब ने दिखाया कि उन्हें बीच सड़क पर शाहरुख खान का एक फैन मिला. अख्तर ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आवाम की आवाज़. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मशवरे और शाहरुख खान से मोहब्बत.” शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
लोगों ने दिए पाकिस्तान को मशवरे
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अख्तर अपनी गाड़ी बीच सड़क पर रोकते हैं, जहां पर कई लोग उनसे मिलने के लिए आ जाते हैं. वीडियो शुरू होते ही अख्तर कहते हैं, “शोएब अख्तर मैं यहां रुका अपने दोस्तों के साथ.” अख्तर ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, “जी, क्या कहना चहाते हैं वर्ल्ड कप के बारे में?” वहां मौजूद एक शख्स ने पाकिस्तान टीम के ओपनिंग को सलाह देते हुए कहा, “फखर ज़मां और मोहम्मद हारिस से ओपनिंग करवाई जाए. क्योंकि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान बहुत स्लो खेलते हैं.”
Awaam ki awaz. Pakistan cricket team ko mashwaray. Aur @iamsrk se mohabbat. pic.twitter.com/jRI2RGtxiu
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 7, 2022
मिला शाहरुख खान का फैन
इसी बीच वीडियो में बात करते हुए एक फरहान नाम का शख्स शाहरुख खान का फैन निकला. अख्तर ने पूछा कि कौन है शाहरुख खान का फैन बताओ शाहरुख तक मैसेज पहुंच जाएगा. शाहरुख के फैन ने उनकी एक्टिंग करते हुए डॉयलॉग सुनाया, “जन्म से तो मैं गरीब भी नहीं था. मेरे पिता जी एक हेंडसम रईस थे.” इसके अलावा उन्होंने शाहरुख के कई डॉयलॉग बोले. अख्तर ने उसके डॉयलॉग सुनकर उससे कहा, “भाई इतने लंबे डॉयलॉग तो शाहरुख खान भी नहीं बोलता है.”
गौरतलब है कि अख्तर इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने नीदरलैंड्स और अफ्रीका के मैच के बाद अफ्रीका को चोकर्स कहते हुए और उनका शुक्रिया अदा किया था कि उनकी वजह से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई.
ये भी पढ़ें....
Source: IOCL


















