MI-W vs RCB-W Live Streaming: कहां देखें मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लाइव क्रिकेट मैच
WPL 2025 Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने होगी. मुंबई जहां प्लेऑफ में पहुंच चुकी है वहीं आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

MI vs RCB WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीमें कन्फर्म हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स डब्ल्यूपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें हैं. लेकिन आज मुंबई के लिए महत्वपूर्ण मैच है, जिसे जीतकर वह सीधा फाइनल में प्रवेश कर लेगी. चलिए जानते हैं इस महत्वपूर्ण मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कब होगी.
महिला प्रीमियर लीग के फॉर्मेट के तहत टॉप 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं. पहले नंबर की टीम सीधा फाइनल में जगह बनाती है जबकि अन्य 2 टीमें एलिमिनेटर मैच खेलती है. एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होती है. मुंबई इंडियंस मजबूत है लेकिन आरसीबी अभी घायल शेरनियों की तरह है, जो लगातार 5 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
MI-W vs RCB-W मैच की डिटेल
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच आज 11 मार्च को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
MI vs RCB WPL 2025 मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
MI vs RCB WPL 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आमने सामने के रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महिला प्रीमियर लीग में कुल 6 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई ने 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 2 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते हैं.
WPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल
महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच गुरुवार, 13 मार्च को खेला जाएगा. इसमें खेलने वाली एक टीम गुजरात जायंट्स कन्फर्म हो चुकी है. दूसरी टीम का पता आज MI vs RCB मैच के बाद चल जाएगा. अगर मुंबई इंडियंस जीती तो एलिमिनेटर में गुजरात और दिल्ली खेलेगी जबकि अगर मुंबई हारी तो उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शनिवार 15 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल की एक टीम भी आज होने वाले MI vs RCB मैच के बाद कन्फर्म हो जाएगी. एलिमिनेटर और फाइनल, दोनों मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















