Watch: इधर मारूं या उधर? इस शॉट को क्या कहेंगे आप, बल्लेबाज ने घुमाया बल्ला और...; देखें वायरल वीडियो
Luke Hollman Unbelievable Shot: विटेलिटी टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के बल्लेबाज ल्यूक होलमैन ने एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट लगाया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

Middlesex vs Surrey: विटेलिटी ब्लास्ट टी20 में बुधवार को सरे और मिडिलसेक्स के बीच मैच खेला गया है. यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. मैच आखिरी ओवर तक गया, जहां सरे ने मिडिलसेक्स को 8 रनों से हरा दिया. लेकिन इस मैच से ज्यादा चर्चा मिडिलसेक्स के बल्लेबाज ल्यूक होलमैन के अजीबोगरीब शॉट की हो रही है. उन्होंने ऐसा शॉट खेला, जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत ही कम देखने को मिलता है.
होलमैन का अजीबोगरीब शॉट
मिडिलसेक्स को जीत के लिए 190 रन चाहिए थे. उनके बल्लेबाज शुरू से ही तेजी से रन बना रहे थे. 19वें ओवर में मैच का सबसे दिलचस्प पल आया, जब सैम करन गेंदबाजी कर रहे थे और होलमैन स्ट्राइक पर थे.
ओवर की पांचवीं गेंद पर होलमैन ने कुछ ऐसा किया, जो शायद ही क्रिकेट के मैदान पर रोज देखने को मिले. करन ने होलमैन को को गेंद डाली, होलमैन ने पहले ही मन बना लिया था कि वो स्कूप शॉट खेलेंगे. वो स्टांस में भी आ गए थे, लेकिन होलमैन को देखकर करन ने चालाकी दिखाते हुए धीमी गेंद डाल दी, जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी. एक पल के लिए ऐसा लगा कि होलमैन इस गेंद को मिस कर देंगे, लेकिन होलमैन ने एक बार फिर स्टांस चेंज करते हुए गजब का रिवर्स स्विच हिट लगाते हुए छक्का जड़ दिया. होलमैन का ये शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
NEW SHOT INVENTION. 🤣🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2025
- What would you name it? pic.twitter.com/VO7jT08rgL
होलमैन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, फिर भी हार गई मिडिलसेक्स
मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे ने 20 ओवरों में 189 रन बना दिए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स 20 ओवर में सिर्फ 181 रन ही बना पाई और मैच 8 रनों से हार गई. होलमैन ने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेली. लेकिन वो अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए.
यह भी पढ़ें- ओलंपिक में कितने ओवर का होगा क्रिकेट मैच, कितनी टीम लेंगी हिस्सा, भारत खेलेगा या नहीं? जानें सबकुछ
Source: IOCL
















