Watch: लियाम लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क के ओवर में जड़े 28 रन, IPL फ्रेंचाइजी को आई रोहित शर्मा की याद
Liam Livingstone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क के ओवर में 28 रन जड़ दिए. लिविंगस्टोन का धुआंधार अंदाज देखकर पंजाब किंग्स को रोहित शर्मा की याद आ गई.
Liam Livingstone 28 Runs In Mitchell Starc Over: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 229.63 के स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों में 62* रन स्कोर किए. इसी दौरान लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ओवर में 28 रन जड़ दिए. स्टार्क की कुटाई होते देख आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की याद आ गई.
2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने भी स्टार्क के एक ओवर में 28 रन जड़े थे. स्टार्क के ओवर में एक वाइड बॉल मिलाकर कुल 29 रन आए थे. अब लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क को आड़े हाथों लिया.
लिविंगस्टोन ने 4 छक्के और एक 1 चौका लगाकर स्टार्क की धुलाई कर दी. ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने छक्का लगाया. फिर ओवर की दूसरी गेंद डॉट बॉल हुई. इसके बाद ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज ने लगातार छक्के जड़े. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर लिविंगस्टोन ने चौका लगाया.
लिविंगस्टोन की वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने कैप्शन में लिखा, "हे रोहित शर्मा, यहां आपको कंपनी है."
Hey @ImRo45, you have company here 😉
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 27, 2024
𝐋𝐈-𝐕𝐈 goes big at the 𝐋𝐎𝐑𝐃'𝐒. 💥#ENGvAUS #LiamLivingstone #PunjabKingspic.twitter.com/TVFNdZ6SQ6
बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. इंग्लिश बल्लेबाज को पंजाब ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था.
इंग्लैंड ने एकतरफा जीता मैच
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे में बारिश ने दखल दिया, जिसके चलते मुकाबला 39-39 ओवर का खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 39 ओवर में 312/5 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 24.4 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: रिटेंशन अनाउंसमेंट पर बड़ा अपडेट, बेंगलुरु में मीटिंग के बाद आज हो सकती है घोषणा