एक्सप्लोरर
रॉबिन उथप्पा बने विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरल टीम के कप्तान
विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने रॉबिन उथप्पा को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे रॉबिन उथप्पा अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरल क्रिकेट टीम की कमान संभालते नज़र आएंगे. अगले महीने से शुरु होने जा रही इस सीरीज़ के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए पहली बार खेलते हुए पिछले महीने ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी. क्योंकि लगभग पिछले दो सीज़न से टीम की कप्तानी कर रहे सचिन बेबी चोट की वजह से उस मैच में नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि शायद उथप्पा डॉमेस्टिक सीज़न में भी इस टीम की अगुवाई कर सकते हैं. उथप्पा सिर्फ विजय हज़ारे ट्रॉफी ही नहीं बल्कि उसके बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी राज्य की टीम की कमान संभालेंगे. दरअसल उथप्पा के पास आईपीएल जैसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में भी टीम की कमान संभालने का अनुभव है. केसीए के सेक्रेटरी श्रीजीथ वी नायर ने कहा, ''उथप्पा भारतीय टीम के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं इस वजह से हम उनके अनुभव का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं. हमने अपने इस फैसले के बारे में टीम के कोच देव वॉटमोर को भी बता दिया है. हमें रॉबिन की लीडरशिप स्किल्स पर भरोसा है और इस वजह से ही हमने उन्हें शॉर्टर फॉर्मेट में कप्तान चुना है.'' हालांकि अभी केसीए ने ये सपष्ट नहीं किया है कि रॉबिन उथप्पा ही रणजी ट्रॉफी में भी टीम की कमान संभालेंगे. दरअसल सचिन बेबी ने पिछले दो सीज़न में अच्छी कप्तानी करते हुए टीम को क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. श्रीजीथ ने कहा है कि ''हम अभी विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रॉबिन की कप्तानी का आंकलन करेंगे. और फिर रणजी ट्रॉफी को दिसंबर में शुरु होना है ऐसे में हमारे पास कोई भी फैसला लेने के लिए समय रहेगा.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


















