Karun Nair Century: विदर्भ के लिए करुण नायर ने फिर जड़ा दमदार शतक, रणजी में बना अद्भुत रिकॉर्ड
Ranji Trophy 2025 Quarter Final: करुण नायर ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है. उन्होंने विदर्भ के लिए क्वार्टर फाइनल में शतक जड़ दिया है.

Ranji Trophy 2025 Quarter Final: करुण नायर ने एक बार फिर कमाल दिखा दिया है. उन्होंने विदर्भ के लिए क्वार्टरफाइनल मैच में शतक जड़ दिया है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा क्वार्टरफाइनल विदर्भ और तमिलनाडु के बीच शनिवार से खेला जा रहा है. विदर्भ ने पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 264 रन बनाए. इस दौरान करुण ने शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम की बेहद खराब शुरुआत हुई. ओपनर अथर्व तायडे और आदित्य ठाकरे जल्दी ही आउट हो गए. ध्रुव शोरे भी कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन इसके बाद करुण नायर ने खूंटा गाड़ लिया. दानिश मालेवार ने उनका पूरा साथ दिया. हालांकि वे 75 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन करुण नायर ने शतक जड़ दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे.
करुण ने नागपुर में दिखाया कमाल -
दरअसल करुण ने एक खास रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने विदर्भ के लिए लगातार दूसरा शतक जड़ा है. करुण ने इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे. अब क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ शतक लगाया. करुण नायर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 180 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए. उनकी इश पारी में 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
खराब शुरुआत के बाद करुण ने संभाली पारी -
विदर्भ ने 25 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 44 रनों के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट गिर गया था. करुण नंबर छह पर बैटिंग करने आए. उन्होंने शतक लगाया और टीम स्कोर को पहले दिन 264 रनों तक पहुंचाया. ओपनर अथर्व जीरो पर आउट हुए. ध्रुव शोरे 26 रन बनाकर आउट हुए. आदित्य 5 रन बनाकर चलते बने. दानिश ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. कप्तान अक्षय वाडकर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd ODI Weather: दूसरे वनडे में बारिश बनेगी विलेन? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा कटक का मौसम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















