IND vs NZ: भारतीय स्पिनरों से सहमें कीवी बैटर्स, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, जानें
Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लेफ्ट आर्म बॉलर्स के खिलाफ काफी सतर्क हैं. इसके लिए नेट्स में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.

IND vs NZ Final: आज चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि इस पिच पर स्पिनर्स बड़ा किरदार निभा सकते हैं. वहीं, भारत के खिलाफ फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन नेट्स में स्पिनर्स के खिलाफ जमकर पसीना बहा रहे हैं. केन विलियमसन समेत अन्य कीवी बल्लेबाजों ने नेट में शाश्वत तिवारी की स्पिन गेंदों का सामना किया. इसके बाद नेट बॉलर शाश्वत तिवारी ने बताया कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नेट्स में स्पिन गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए.
रवींद्र जडेजा के खिलाफ कीवी बल्लेबाजों की खास तैयारी
शाश्वत तिवारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लेफ्ट आर्म बॉलर्स के खिलाफ काफी सतर्क हैं. इसके लिए नेट्स में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. लेकिन इस दौरान देखा गया कि केन विलियमसन समेत अन्य कीवी बल्लेबाज स्पिन गेंदों के खिलाफ सहज नजर नहीं आए. शाश्वत तिवारी ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 18 यार्ड से गेंदबाजी करने को कहा. इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अपने आप को रवींद्र जडेजा की गेंदों के लिए तैयार कर रहे थे. लेकिन इसके बाद जब बल्लेबाज को लगा कि गेंद ज्यादा स्पीड से बल्ले पर आ रही है तो उन्होंने 18 यार्ड के बजाय 22 यार्ड से गेंदबाजी करने को कहा.
ऐसा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सफर
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. आज दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड का ग्रुप स्टेज में आमना-सामना हुआ था. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया. टीम इंडिया ने अपने ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया. इसके अलावा भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL

















