WTC फाइनल में रबाडा का पंजा, लॉर्ड्स में कंगारुओं का निकला दम; 212 पर पूरी टीम ऑलआउट
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 212 रनों पर समाप्त हो गई है. कगिसो रबाडा ने पारी में 5 विकेट लिए.

AUS vs SA WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 212 रनों पर समाप्त हो गई है. कगिसो रबाडा के आगे कंगारू टीम के बल्लेबाजों की एक न चली, जिन्होंने कुल 5 विकेट झटके. रबाडा अब WTC फाइनल में 5 विकेट-हॉल लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने बनाए, जिनके बल्ले से 72 रनों की पारी निकली.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग का न्योता दिया था. कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि 67 के स्कोर तक 4 विकेट गिर गए थे. उस्मान ख्वाजा तो खाता तक नहीं खोल पाए, वहीं ट्रेविस हेड सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने 79 रनों की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारा. स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हुए.
एलेक्स कैरी को शुरुआत तो मिली, लेकिन वो 23 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. ऑलराउंडर प्लेयर ब्यू वेबस्टर क्रीज पर मजबूत चट्टान की तरह क्रीज पर टिके रहे, लेकिन 72 के स्कोर पर आउट हो गए. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 20 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच विकेट गंवा दिए.
कगिसो रबाडा का कहर
कगिसो रबाडा ने उस्मान ख्वाजा को शून्य के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. रबाडा ने धड़ाधड़ विकेट चटकाते हुए दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट चटका डाले, जिनमें से उन्होंने 2 को क्लीन बोल्ड भी किया. रबाडा ने उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का विकेट लिया. उनके अलावा मार्को जानसेन ने भी अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर 3 विकेट लिए. वहीं एडन मार्करम और केशव महराज ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
कर्नाटक सरकार ने बताया कौन था बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार? RCB मैनेजर की जमानत पर कल आएगा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















