एक्सप्लोरर
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से आर्चर बाहर हुए
आईपीएल में आर्चर का परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहा है. आर्चर पिछले साल आईपीएल की परफॉर्मेंस की वजह से ही वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए थे.

IPL 2020: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं. आर्चर की चोट काफी गंभीर है और वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. आर्चर को दाईं कोहनी में चोट है जो उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में लगी थी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि आर्चर ने बुधवार को अपनी कोहनी का स्कैन कराया, जिसमें पता चला कि उन्हें लो ग्रेड का फ्रैक्चर है. बयान के मुताबिक, "वह अब ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ चोट पर काम करेंगे जून से शुरू होने वाले समर सेशन की तैयारी करेंगे." इंग्लैंड को श्रीलंका दौर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 19 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके बाद 28 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है. आईपीएल में आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका आर्चर का बाहर होना इंग्लैंड टीम के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बड़ा झटका है. आर्चर राजस्थान की टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. आर्चर ने अब तक आईपीएल के दो सीजन में हिस्सा लिया है. आईपीएल में खेले गए 21 मुकाबलों में आर्चर ने 26 विकेट लिए हैं. पिछले साल आईपीएल में 15 विकेट लेकर आर्चर सुर्खियों में आए थे और उसी परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली. हालांकि पिछले कुछ वक्त से आर्चर लगातार चोट से जूझ रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















