Joe Root Double Century: जो रूट ने दोहरा शतक लगाकर पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, कोहली के पहुंचे करीब
ENG Vs PAK 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया. यह टेस्ट में रूट का छठा दोहरा शतक रहा.
Joe Root Double Century ENG Vs PAK 1st Test: जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया. पाकिस्तानी गेंदबाज रूट के आगे बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दिए. रूट ने 305 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 200 रन पूरे किए. इंग्लिश बल्लेबाज अपने इस दोहरे शतक के साथ विराट कोहली के काफी करीब आ गए हैं.
यह टेस्ट में रूट का छठा दोहरा शतक रहा. वहीं विराट कोहली अब तक टेस्ट में सात दोहरे शतक लगा चुके हैं. ऐसे में अब रूट को कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सिर्फ एक दोहरे शतक की जरूरत है.
बता दें कि जब रूट 190 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, तब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने उनका कैच छोड़ दिया था. कैच छूटने के बाद मिले जीवनदान को रूट ने पूरी तरह से भुनाते हुए दोहरा शतक पूरा किया.
इंग्लैंड के लिए 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
बता दें कि दोहरे शतक के साथ रूट इंग्लैंड के लिए 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. यानी रूट इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इससे एक दिन पहले ही रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एलिस्टर कुक को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया था.
अब तक ऐसा रहा रूट का टेस्ट करियर
रूट ने अब तक अपने करियर में 146 टेस्ट (इंग्लैंड-पाकिस्तान मुल्तान टेस्ट हटाकर) खेल लिए हैं. उन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट के जरिए फॉर्मेट में डेब्यू किया था. रूट ने 267 पारियों में 50.62 की औसत से 12402 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 64 अर्धशतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
रेड्डी ने राउडी पारी का खोल दिया राज, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बोले- मुझे लाइसेंस मिला था