Joanna Child: धोनी से 20 साल बड़े खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 64 की उम्र में किया अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 2019 में सन्यास ले चुके 43 साल के MS Dhoni अभी IPL 2025 खेल रहे हैं. उनसे 20 साल बड़ी Joanna Child ने 64 की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Joanna Child Cricketer: अभी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का खुमार छाया हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से हटने के बाद एमएस धोनी ने एक बार फिर टीम की कप्तानी संभाल ली है. शुक्रवार को होने वाले मुकाबले (CSK vs KKR 2025) में धोनी बतौर कप्तान खेलेंगे. हालांकि कुछ दिन पहले तक तो उनके रिटायरमेंट की ख़बरें चल रही थी क्योंकि उम्र अब 43 साल की हो गई है. इस बीच धोनी से 20 साल बड़ी जोआना चाइल्ड ने 64 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
एमएस धोनी की बड़ी उम्र के कारण ही उनकी आईपीएल से रिटायरमेंट की अफवाहें उड़ती रहती हैं. इस बीच पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 64 साल की उम्र में डेब्यू किया. उन्होंने 7 अप्रैल को पुर्तगाल के लिए खेलते हुए नॉर्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में खेला.
वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गई हैं. उन्होंने फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रयू ब्राउनली (62 वर्ष, 145 दिन) और केमैन के मैली मूर (62 वर्ष, 25 दिन) को पीछे छोड़ दिया है. उनसे आगे अब सिर्फ जिब्राल्टर की सैली बार्टन हैं, जिन्होंने 66 वर्ष और 334 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.
🚨 64-YEAR OLD JOANNA CHILD MADE HER T20I DEBUT FOR PORTUGAL. 🚨 pic.twitter.com/lF3AZIvzdq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2025
जोआना चाइल्ड का अपने डेब्यू मैच में प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा, उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए. हालांकि पुर्तगाल ने इस मैच को जीत लिया. इसके बाद सीरीज के निर्णायक मैच को भी पुर्तगाल ने जीता, इसमें भी जोआना प्लेइंग 11 का हिस्सा थीं. सीरीज पुर्तगाल ने 2-1 से अपने नाम की.
पुर्तगाल टीम की कप्तान सारा (Sarah Foo Ryland) ने जोआना चाइल्ड की तारीफ़ करते हुए उन्हें कई क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा बताया. कप्तान की उम्र भी 44 साल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















