Champions Trophy: क्या है जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का हाल? जानें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं
Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं? भारतीय टीम का एलान 18 जनवरी को होगा.

Jasprit Bumrah Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान आज यानी 18 जनवरी को होना है. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय स्क्वाड की घोषणा करेंगे. इस बीच जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है. बुमराह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? अगर टीम का हिस्सा बने तो खेलेंगे या नहीं? ऐसे कई सवालों के बीच एक नया अपडेट सामने आया कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल होना लगभग तय है.
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में चोट आई थी. जांच में पाया गया कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है बल्कि उनकी कमर में सूजन है. बुमराह की फिटनेस पर लेटेस्ट अपडेट यह है कि उन्हें ज्यादा अभ्यास करने से मना किया गया है और BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में फिजियोथेरेपिस्ट निरंतर उनकी देखरेख कर रहे हैं. इस कारण टीम मैनेजमेंट, कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को बुमराह के विषय पर बहुत सोच समझ कर फैसला लेना होगा.
मेडिकल एक्सपर्ट्स द्वारा मिली सलाह को BCCI ने स्वीकार किया, जिसमें बताया गया कि जसप्रीत बुमराह को कम से कम 5 हफ्तों तक आराम की जरूरत है. 5 सप्ताह के आराम के बाद उन्हें एक बार फिर जांच करवानी होगी, तभी तय हो पाएगा कि वो मैदान में वापसी कर सकेंगे या नहीं. अगर बुमराह फिट घोषित कर भी दिए जाते हैं, उस स्थिति में उनकी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में परीक्षा ली जा सकती है, जो 12 फरवरी को खेला जाएगा. मगर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल स्क्वाड घोषित करने के लिए आखिरी तारीख 11 फरवरी है. फिलहाल अपडेट यह है कि बुमराह का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा, लेकिन वो मैच खेलेंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















