खराब स्वास्थ्य के कारण 26 साल के टेलर ने क्रिकेट से लिया संन्यास
खराब स्वास्थ्य के कारण 26 साल के टेलर ने क्रिकेट से लिया संन्यास


नई दिल्लीः खराब स्वास्थ्य के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर ने सभी तरह के क्रिकेट की घोषणा कर दी. जेम्स अभी सिर्फ 26 साल के हैं और काउंटी चैंपियनशिप शुरु होने से पहले अपनी टीम नॉटिंघमशायर से अपना नाम वापस ले लिया. क्लब ने कहा कि कल इस बात का पता चला कि जेम्स गंभीर रूप से दिल के मरीज हैं और उनके स्वास्थ्य पर इसका असर होने लगा है जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है.
टेलर ने ट्वीट कर कहा कि 'उनकी जिन्दिगी का खराब दौर चल रहा है. कई उतार चढ़ाव देख रहा हूं लेकिन मैं ठीक हूं.'
Safe to say this has been the toughest week of my life! My world is upside down. But I'm here to stay and I'm battling on! #lifestooshort 😝🤒
— James Taylor (@jamestaylor20) April 12, 2016
इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 वनडे खेलने वाले टेलर को ऑपरेशन की जरूरत है जो आने वाले दिनों में कभी भी संभव है.
टेलर के संन्यास के फैसले पर इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस भी परेशान हैं. स्ट्रॉस ने कहा कि वो इस खबर से काफी परेशान हैं उन्हें इस बात का दुख है कि टेलर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.
जेम्स का अंतरराष्ट्रीय करियर -
टेस्ट - 7 , रन - 312, औसत - 26 , उच्चतम स्कोर - 76
वनडे - 27, रन - 887, औसत - 42.23, उच्चतम स्कोर - 101
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















