Rishabh Pant Replacement: ईशान किशन को पंत की जगह टेस्ट में मिले मौका, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
Rishabh Pant: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सबा करीम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ऋषभ पंत की रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को टेस्ट टीम में मौका मिलना चाहिए.

Rishabh Pant Replacement in Test Match: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की में एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए. इस हादसे में वह बाल-बाल बचे है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पंत का इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार पंत तीन से छह महीने तक मैदान पर दोबारा नहीं उतर सकेंगे. डॉक्टरों ने बताया कि अगर चोट बहुत गंभीर निकली तो वक्त और भी बढ़ सकता है. ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने पंत की टेस्ट रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईशान किशन पंत को रिप्लेस कर सकते हैं.
ईशान किशन को टेस्ट में पंत की जगह मिले मौका
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सबा करीम ने ईशान किशन को पंत के जगह टेस्ट में मौका देने की बात कही है. सबा ने कहा कि ‘मुझे पता है कि केएस भारत को टेस्ट टीम के लिए ग्रूम किया जा रहा है. पर मेरे अनुसार ईशान किशन पंत की भारतीय टेस्ट में अच्छा विकल्प हैं. किशन रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और तेज शतक भी लगाया है. हम पंत की वजह से टेस्ट में मैच जीत रहे थे क्योंकि वह तेजी से रन बनाते हुए मैच विनिंग पारियां खेल रहे थे. इससे विरोधी टीम पर प्रेशर बढ़ता था और इंडियन बॉलर्स को 20 विकेट लेने का समय भी मिल जाता था’.
पंत के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन की भी दावेदारी काफी मजबूत है. उन्होंने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक भी लगाया है. ऐसे में वह भी टीम में पंत की जगह ले सकते हैं. ईशान किशन ने अबतक भारत के लिए 10 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 477 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के लिए 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं. हालांकि वह अभी टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाएं हैं और उन्हें इसका इंतजार है.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: भारत दौरे के लिए कोलंबो से रवाना हुई श्रीलंकाई टीम, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















