एक्सप्लोरर
अजिंक्ये रहाणे आईपीएल-2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिख सकते हैं
दिल्ली कैपिटल्स टीम इस कोशिश में है कि राजस्थान रायल्स के स्टार अजिंक्ये रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया जा सके.

टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान और मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्ये रहाणे अब अगले आईपीएल सीज़न में एक नई टीम से खेलते नज़र आ सकते हैं. जी हां, दिल्ली कैपिटल्स टीम इस कोशिश में है कि राजस्थान का ये स्टार और टीम इंडिया के इस सीनियर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया जा सके. इस सम्बंध में उसकी रॉयल्स के साथ बातचीत चल रही है और अगर दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के बीच तालमेल बन जाता है तो आईपीएल के अगले सीजन में रहाणे दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे. सूत्रों ने एजेंसी को कहा कि इस सम्बंध मे दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के बीच बातचीत जारी है और अगर सबकुछ मनमाफिक रहा तो फिर 2020 आईपीएल सीजन में रहाणे को दिल्ली के खिलाड़ी के रूप में मैदान में देखा जा सकता है. सूत्र ने कहा, "हां, दिल्ली कैपिटल्स रहाणे को अपने साथ जोड़ना चाहता है लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि यह करार मूर्त रूप ले ही लेगा. कई चीजों का ध्यान रखना होगा क्योंकि रहाणे सालों से राजस्थान टीम के लिए खेलते आएं हैं और एक दूसरे की पहचान बन चुके हैं. वैसे बातचीत जारी है." अगर करार को लेकर सहमति बनती है तो फिर दिल्ली की टीम को खुद को नए सिरे से तैयार करने की प्रक्रिया में काफी मदद मिलेगी. बीते सीजन में दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों को देकर सनराइजर्स हैदराबाद से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को हासिल किया था. धवन ने बीते सीजन में 521 रन बनाए और यही कारण है कि दिल्ली की टीम 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ खेलने में सफल हुई. दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि अगर रहाणे टीम में आ गए तो यह बहुत अच्छी बात होगी क्योंकि इससे टीम को नए स्वरूप के साथ-साथ ताकत भी मिलेगी. रहाणे 2008 और 2009 में मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे. 2010 आईपीएल में वह नहीं खेले थे और फिर 2011 में राजस्थान से जुड़े. इसके बाद रहाणे और राजस्थान का चोली-दामन का साथ रहा. बीच में दो साल तक राजस्थान की टीम प्रतिबंधित थी और इस दौरान रहाणे पुणे के लिए खेले. इसके बाद वह फिर टीम में लौटे लेकिन अब लगता है कि हालात बदलने वाले हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


















