IPL Auction 2023: सबसे तगड़ी है फाफ डुप्लेसी की टीम आरसीबी, कहीं ओवर-कॉन्फिडेंस न बन जाए समस्या
IPL Players Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन से पहले ही आरसीबी की टीम दमदार है. नीलामी के बाद यह और ताकतवर हो जाएगी. लेकिन आरसीबी को ओवर-कॉन्फिडेंस से बचना होगा.

IPL Mini Auction 2023: आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बस एक रात का अंतर है. ऐसे में फ्रेंचाइजीज समेत ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की धकड़ने बढ़ना लाजिमी है. फ्रेंचाइजीज की धकड़ने इस बात के लिए बढ़ रही होंगी क्या वे अपने टारगेट किए हुए खिलाड़ी को खऱीद पाएंगी? खिलाड़ियों की हर्ट बीट इस लिए बढ़ी रही होगी क्या इस बार उन पर कोई टीम दांव लगाएगी? क्योंकि शॉर्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में से सिर्फ 87 को ही आईपीएल ऑक्शन में चुना जाएगा. ऐसे मे एक फ्रेंचाइजी है जो चैन की बंसी बजा रही है. वह फ्रेंचाइजी है आरसीबी. जिस पर किसी स्टार बल्लेबाज या किसी खतरनाक बॉलर को खरीदने का बोझ नहीं है. रिलीज किए गए खिलाड़ियो के बावजूद आरसीबी सबसे तगड़ी टीम है. यह ऑक्शन के बाद में भी सबसे मजबूत दिखने वाली है. एक क्वालिटी स्पिनर को छोड़ दिया जाए तो टीम बड़े खिलाड़ियों से मालामाल है.
लगातार प्लेऑप में बनाई जगह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बीते तीन सीजन से लगातार प्लेऑफ में पहुंची है. लेकिन इस दौरान वह एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई. आरसीबी इकलौती टीम है जिसमें हमेशा से दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाज रहे. अभी अगर टीम पर नजर डाली जाए तो फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ये ऐसे बैटर हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं. इसके अलावा जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और वानेंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज जो किसी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. यह सभी खिलाड़ी बीते सीजन में भी टीम का हिस्सा थे.
ओवर-कॉन्फिडेंस बचना होगा
आरसीबी में इतनी गहराई है कि कभी-कभी टीम उसी में डूब जाती है. इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम काफी तगड़ी है. लेकिन उसे ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा. आरसीबी अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है. लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही. बैंगलोर की टीम आखिरी बार साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी. टीम में अब तक दो खामियां नजर आई हैं या तो बड़े मुकाबले में उसके खिलाड़ी क्लिक नहीं करते या फिर वो विपक्षी टीम को हल्के में लेती है. आरसीबी को अगर खिताब जीतना है तो इन सबसे बचना होगा. नहीं तो उसके लिए एक बार फिर ओवर कॉन्फिडेंस समस्या बन सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?
Source: IOCL
















