एक्सप्लोरर
IPL 2020: टूर्नामेंट के बाद खेला जाएगा ऑल स्टार गेम
टीमों को खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फाइनल किया जाएगा. हालांकि इसकी तारीख और मैच कहां होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.

आईपीएल के 13वें एडिशन से पहले ऑल स्टार गेम की शुरूआत होने वाली थी लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि इस मैच का आयोजन टूर्नामेंट के बाद किया जाएगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार ये मैच आईपीएल शुरू होने के 3 दिन पहले होने वाला था. आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से हो रही है. लेकिन अब ये रिपोर्ट आ रही है कि 24 मई को आईपीएल टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इस मैच का आयोजन किया जाएगा. टीमों को खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फाइनल किया जाएगा. हालांकि इसकी तारीख और मैच कहां होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है. आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने कहा कि, '' हम खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखेंगे और फिर उसके बाद हम दो टीमों का एलान करेंगे. मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और अरूण धुमल भी शआमिल थे. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि ऑल स्टार गेम का आयोजन 25 मार्च को किया जाएगा. लेकिन अब 29 मार्च करीब है और ऐसे में ओपनिंग मैच मुंबई और चेन्नई के बीच है जिसे देखते हुए इस मैच को अब टूर्नामेंट के बाद रखा जाएगा. मार्च 18 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा जिसके ठीक 10 दिन बाद आईपीएल की शुरूआत हो जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL

















