IPL 2019 RR vs SRH: डेविड वॉर्नर का 'मैच टर्निंग' कैच पकड़ते वक्त स्मिथ को कोहनी में हुई परेशानी
IPL, IPL 12, IPL 2019, Steve Smith, David Warner, Rajasthan Royals

आईपीएल सीज़न 12 में अपने घर में आखिरी मैच खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपने फैंस को खुश कर दिया है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सीज़न के आखिरी मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को हराकर अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. मेजबान टीम को जीत के लिए सिर्फ 161 रन चाहिए थे जो उसने 19.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिए.
राजस्थान के लिए इस जीत में वैसे तो कई खिलाड़ियों ने शानदार पारी प्रदर्शन किया लेकिन हैदराबाद की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपनी चोटिल कोहली की चिंता किए बिना एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने मैच का रुख ही पलट दिया.
हैदराबाद की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी की डेविड वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. एक वक्त पर हैदराबाद का स्कोर 12 ओवर के बाद 103 रन पर एक विकेट था. लेकिन 13वें ओवर के पहली गेंद पर वॉर्नर ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन ये गेंद हवा में ऊंची उठ गई. स्मिथ ने उलटी दौड़ लगाकर एक ऐसा कैच पकड़ा कि मानो यहां से मैच ही पलट गया.
देखें कैच:
हालांकि इस कैच को पकड़ते वक्त स्मिथ अपनी कोहनी के बल ज़मीन पर गिरे और कैच पकड़ने के बाद उन्हें कोहनी में परेशानी भी देखी गई. जिसके बाद टीम फिज़ियो ने मैदान पर आकर इसका उपचार भी किया.
हालांकि स्मिथ की ये चोट गंभीर नहीं है क्योंकि उन्होंने इसके बाद बल्लेबाज़ी भी की और 16 गेंदों पर 22 रन बनाए. साथ ही मैच के बाद स्मिथ ने कहा, ''मैं अपनी कोहनी पर गिरा था, लेकिन ये ठीक है. मुझे पता है कि कब मुझे अपनी कोहनी पर से टेप हटानी है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















